> विकेंड बतायेगा हिट या फ्लॉप के हैं आसार
> सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार जारी
> अक्षय की रक्षाबंधन का भी हाल बुरा

Khabarcell.com

अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।

फिल्म को पहले दिन ठंडी ओपनिंग मिली है। कम संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सके। जबकि आमिर की यह फिल्म बहुप्रतीक्षित मानी जा रही है और फिल्म समीक्षक शानदार ओपनिंग के साथ सुपरहिट होने की भी उम्मीद लगाये बैठे हैं।

हालांकि इसका कारण रक्षाबंधन त्योहार पर दर्शकों की व्यस्तता बताई जा रही है। वहीं साथ में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को और भी बुरी ओपनिंग मिली है। संभावना जताई जा रही वीकेंड के बाद ही साफ हो सकेगा कि दर्शकों को आमिर-करीना की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पसंद आती है या अक्षय कुमार की रक्षाबंधन

बताते चले कि कुछेक बयानों को लेकर दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार का अभियान छेड़ रखा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लंबे अरसे से पूरे बॉलीवुड के बॉयकॉट की मुहिम भी छिड़ी हुई दिख रही है। जिसका असर पिछली कई फिल्मों के कलेक्शन पर भी पड़ा है।

हालांकि आमिर खान के प्रशंसक भी मोर्चा संभाले हुए हैं और लोगों से फिल्म देखने की अपील भी कर रहे हैं। बताते चले कि लाल सिंह चड्ढा हालीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंंक की फिल्म फोरेस्ट गंप की रिमेक है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और टॉम हैंक के किरदार को काफी सराहा भी था।

By Admin

error: Content is protected !!