रामगढ़। शहर के होटल शिवम इन में बृहस्पतिवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और लघु उद्योग भारती रामगढ़ के सहयोग से निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अवसर पर कई दिव्यांगों को जनों के बीच कृत्रिम हाथ, पैर, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांंग जनों की सेवा बड़े परोपकार का काम है। रामगढ़ में दिव्यांग जनों के लिए जल्द ही भवन का निर्माण कराया जाएगा। जहां कई तरह की सुविधाएं होंगी। अवसर पर लघु उद्योग भारती ने सांसद जयंत सिन्हा सहित क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमित साहू, सचिन अग्रवाल, अनिल गोयल सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। नेमी अग्रवाल, ललित केडिया, विजय मेवाड़, प्रवीण झा, आनंद श्रॉफ, अमित साहू, उमेश राजगढ़िया सांसद प्रतिनिधि रणजय कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, छोटन सिंह, विमल बुधिया, अतहर अली, अनिल गोयल, सहित कई मौजूद रहे।