मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): जिला मलेरिया नियत्रण समिति के तत्वाधान में राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंकुवा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशि मिंज की अगवाई में गुरुवार को मलेरिया ऊलमुलन को लेकर जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मलेरिया बीमारी के लक्षण और बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। 

अवसर पर निशि मिंज ने बताया की सरकार स्वस्थ के ऊपर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है। मलेरिया से बचाव के लिए मुफ्त ममच्छर दानी बांटा गया। किंतु सारंडा के लोग मच्छर दानी का सोने में उपयोग नहीं करके मछली पकड़ने में कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि खुले में शौच और जलजमाव से मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। घरों में मच्छरदानी का नियमित उपयोग और साफ-सफाई रखने से मलेरिया से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के तहय अंकुवा टोला के लोगो ने हाथों में तख्तियां लेकर जागरूकता रैली भी निकाली

कार्यक्रम में  सहिया सुनीता कच्छप, रेखा लोहार पार्वती लोहार प्रीति नाग सावन समद, अमर सिंह सिद्धू सहित कई मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!