> विधानसभा की गेट पर किया जमकर हंगामा
> अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने की मांग की
रांची : मॉनसून सत्र को लेकर मंगलवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। राज्य में अवैध खनन का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाते हुए इस्तीफे की मांग की। सत्र से पूर्व हाथों में तख्तियां थामे भाजपा विधायकों ने राज्य में हो रही खनिज संपदा की लूट की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग उठाई।
वहीं सत्र के दौरान भी सदन में गहमागहमी होती रही। जिसपर स्यीकर रविंद्र नाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों जेपी पटेल, भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो और रणधीर सिंह को 4 अगस्त तक सत्र से निलंबित कर दिया