झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने भरा नामांकन

गिरीडीह: डूमरी विधानसभा सभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व भारी संख्या में समर्थकों के साथ उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो. शहजाद परवेज के समक्ष उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं नामांकन के बाद झामुमो और आजसू की ओर से प्रतयाशियों के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। झामुमो और आजसू के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की।

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सत्ताधारी दलों के नेताओं ने बेबी देवी को वोट देकर जीताने का आव्हान किया। वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं ने यशोदा देवी को बहुमत देने की अपील की।

बताते चले की झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के निधन के कारण डुमरी विधानसभा में उप चुनाव हो रहा है। स्व. जगरनाथ महतो बेबी देवी झामुमो की ओर से उम्मीदवार हैं। हेमंत सरकार में वे मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की मंत्री बनायी गयी हैं।

By Admin

error: Content is protected !!