चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा अबु इमरान की अध्यक्षता में कृषि/ गव्य विकास / पशुपालन / भूमि संरक्षण / मत्स्य विभाग / सहकारिता / सांखयिकी / केसीसी / पीएमकेएसवाई एवं कर्ज माफी से सबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई), झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना समेत अन्य योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में कुल 350 हे0 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में अब तक कुल 58.70 हे0 हेतु कृषकों का आवेदन ऑन लाईन प्राप्त हुआ है जिसे ऑन लाईन स्वीकृति दी गई।
उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत योग्य लाभुकों का ईकेवाईसी कराया जाय। साथ ही लंबित मामलों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होने जिला कृषि पदाधिकारी चतरा को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत सभी एटीएम/बीटीएम/कृषक मित्र को सुखाड़ से निपटने हेतु कार्य में लगायें। साथ ही निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों को शीघ्र पूर्ण करें।
जिला पशुपालन पदाधिकारी चतरा को निर्देशित किया गया कि भेड़ी फार्म का सम्पूर्ण कार्य योजना तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराई जाय। समेत अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्यो को पूर्ण करें।
बैठक में सांख्यिकी विभाग अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक एवं पेशा संबंधी आकड़ों का सर्वे कर रांची भेजा जाना था इस संदर्भ में जिला सांखयिकी पदाधिकारी चतरा द्वारा बताया गया कि चतरा प्रखण्ड को छोड़कर अन्य प्रखण्ड से सर्वे प्रतिवेदन अप्राप्त हैं जिसे लेकर उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब सर्वे कर प्रतिवेदन जिला सांखयिकी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय।
वहीं मौके पर उपायुक्त द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सुखाड़ से निपटने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन किया जाय।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी आशोक सम्राट, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांखयिकी पदाधिकारी अनुप कुमार, सभी एटीएम/बीटीएम समेंत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।