चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत तांतनगर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में RDD सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन लैब रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। लैब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना वा माहवारी स्वच्छता जागरूकता को फैलाना। जिसमें विद्यालय के बच्चियों द्वारा फूल गुलदस्ता और स्वागत गान गाकर  शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया गया। लैब बनाने के उद्देश्य पर विद्यालय के बाल सांसद सदस्यों के साथ बात किए वा बाल सांसद सदस्यों को अन्य सभी बच्चियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन लैब रूम की विशेषता की जानकारी हो जिसके लिए लैब रूम में हर महीने के 28 तारीख को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाये जाने को सुनिश्चित करने के लिए सलाह दिया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पौधा रोपन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, सहायक अभियंता उमेश कुमार सिन्हा, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला प्रबंधक अमर राठौर , प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार नायक , KGBV वार्डन , शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

By Admin

error: Content is protected !!