रांची : जेल में बंद आइएएस पूजा सिंघल ने खराब का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जिसपर आज मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। मनरेगा घोटाले में होटवार जेल में बंद पूजा सिंघल के वकील ने जज प्रभात कुमार शर्मा की कोर्ट में याचिका देकर जमानत देने की अपील की है। बताते चलें की घोटाले की आरोपी पूजा सिंघल को बीते 11 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। तीन बार रिमांड पर लेने के बाद 25 मई को होटवार जेल भेज दिया गया। संभावना है कि ईडी इस माह के अंत तक पूजा सिंघल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।