बड़कागांव : सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती रविवार को मनाया गया। सर्वप्रथम सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारंभ किया गया। जिसमें महाप्रबंधक सहित उपस्थित सभी लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की एवं सभी को स्वच्छ रहने और अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, एसओ ईएण्डएम अमरेंद्र कुमार, एस के चौबे, प्रवीण सहारे, ऋषभ, एन के सिंह सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक संगठन प्रतिनिधि मौजूद थे।