रामगढ़: मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा शिवम इन होटल के सभागार में 34वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी , प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया , प्रांतीय सचिव साधना देवारालिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयंका शामिल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अंजू सरावगी और मंच संचालन पूर्व सचिव सिंपल बरेलिया ने किया।
अवसर पर रामगढ़ शाखा की नई पदाधिकारियों अध्यक्ष निशा जैन, सचिव रिद्धि जैन और कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल को समिति के संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने अपने संबोधन में समिति से विगत 2 वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही नई अध्यक्ष निशा जैन के नेतृत्व में शाखा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ने समिति की अध्यक्ष को प्रांतीय कार्यकारणी में शामिल करते हुए उन्हें पांच शाखाओं की अंचल प्रमुख का पदभार भी सौंपा। अवसर पर शाखा के मुखपत्र ज्योतिपुंज के नए संस्करण का विमोचन किया गया। साथ ही दो जरुरतमंद महिला को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई।
अपने संबोधन में शाखा की नई अध्यक्ष निशा जैन ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष समिति के आगे के कार्यक्रम को निष्ठा पूर्वक करने का संकल्प दोहराया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव रिद्धि जैन ने किया।
कार्यक्रम में सह सचिव नैना मेवाड़, अरुणा जैन, मधु अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, सरिता जैन, रेनू मित्तल, नेहा मित्तल, श्वेता बगड़िया, सविता अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सुधा गोयल, पिंकी गोयल , पुष्पा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पूनम गर्ग, निकिता गोयल, निर्मला अग्रवाल, विनीता गोयंका, शीला जैन, सरिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल सहित अन्य शामिल थीं।