भुरकुंडा/रामगढ़ : शास्त्री चौक स्थित मेधा दूध सेंटर पर स्थानीय दूध विक्रेताओं ने कम भुगतान करने का आरोप लगाया है। दूध विक्रेताओं ने बताया कि कई स्थानीय गौ पालक वर्षों से सेंटर पर दूध बेचते आ रहे हैं। लेकिन करीब 10 माह से सेंटर संचालक रेट में हेराफेरी कर कम रुपये का भुगतान कर रहे हैं। बताया जाता है कि मशीन से मापने के बाद दूध का रेट उसके बेस्ड ऑन मैप और फैट क्वालिटी के हिसाब से तय की जाती है। मशीन के मापने पर 50 से 55 रुपये के करीब रेट आता है। जबकि सेंटर द्वारा लगभग 40 रुपये के हिसाब से भुगतान उनके खाते में भेजा जा रहा है। जब गौ पालको ने कम भुगतान की शिकायत सेंटर के कर्मचारियों से की तो बताया गया कि मशीन ही खराब है। गौ पालकों ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से बात करने पर अधिकारियों ने कहा कि मशीन नहीं बदलेंगे, दूध देना है तो दिजीए, नहीं तो कहीं और जाकर बेचिए। मामले को लेकर मिथिलेश यादव, सुमित यादव, मुकेश यादव, रामनाथ ठाकुर, प्रमोद रजक सहित अन्य दुग्ध विक्रेताओं ने विरोध करते हुए जल्द मशीन ठीक कराने की मांग की है।
मशीन खराब होने की जानकारी कंपनी को दिया गया है। जब कंपनी मशीन मुहैया कराएगी, तब मशीन के हिसाब से जो रेट होगा वह दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी के आदेश का पालन किया जा रहा है।
–सुरेश ठाकुर (कर्मचारी), मेधा दूध सेंटर शास्त्री चौक।