कुख्यात अपराधी सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा में पकड़ा

हत्या सहित अन्य अपराध में था वांछित

रांची : हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार किया है। रांची एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लालपुर थाना के कांड संख्या 17/22 के तहत अपराधी सोनू शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी। इधर अपराधी के चतरा में होने की सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। 24 सितंबर को चतरा के हटरगंज से पांच अन्य संदिग्धों के साथ सोनू को पकड़ा गया। इसके पास से मोबाईल और डोंगल जब्त किया गया है। बताते चले सोनू शर्मा रांंची के बरियातू थाना क्षेत्र कका रहनेवाला है। उसपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह मोरहाबादी में हुए चर्चित कालू लामा हत्याकांड का आरोपी बताया जाता है।

By Admin