बारियातू (लातेेेहार) : बारियातू टीओपी परिसर मे दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने क़ो लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे बैठक की गई. जहाँ उपस्थित सभी समुदाय के गन्य मान्य, राजनीतिक दल व पंचायत प्रतिनिधि क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की पूजा स्थल मे आर्केस्टा प्रोग्राम नहीं करें.यदि संस्कृतिक जागरण भक्ति प्रोग्राम हो तो शांति पूर्ण तरीके से करें l क्षेत्र मे सद्भावना के साथ शांति ब्यवस्था के साथ दुर्गा पूजा मनाएँ. शोशल मिडिया पर अफवाह न फैलाए शोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यदि अशांति फैलाने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध मे आप सबो क़ो जानकारी मिले तो पुलिस क़ो फोन कर तुरंत जानकारी दें, वैसे लोगों पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम, टेक्निकल सेल बनाया गया है पुलिस क़ो तुरंत सूचित करें तत्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं लोगों क़ो अपील करते हुए अफवाह मे न पड़ने की जरुरत नहीं है . वहीं डीजे साउंड पर प्रतिबन्ध रहेगा डीजे के स्थान पर साउंड बॉक्स उपयोग करने की बात कही गई . शांति समिति की बैठक मे बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने शांति व्यवस्था बनाकर क्षेत्रवासियो क़ो दुर्गा पूजा मनाने क़ो अपील की. वहीं टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने भी लोगों क़ो सद्भावना के त्यौहार मनाने की बात कही. मौके पर बालूमाथ सीओ आफताब आलम,जिला परिषद रमेश राम, बीससूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र गँझू, राज्य सभा प्रतिनिधि रीगन कुमार, मुखिया सुरेश उरांव,राजद प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव, नंदू उरांव, मो युसूफ, मो बेलाल, इस्लाम मियां, मो सईद आलम, मुना खान, ईश्वरी प्रसाद, अमित कुमार, राहुल कुमार, अजय सिंह, धीरँजन सिंह, अशोक साव, सरयू प्रसाद सिंह, ताराकांत सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे.

By Admin

error: Content is protected !!