रामगढ़: बकरीद पर्व के मद्देनजर रविवार की शाम पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भुरकुंडा में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पतरातू अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी थाना और ओपी के प्रभारी शामिल रहे। फ्लैग मार्च भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के मेन रोड सहित आसपास के क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से बकरीद पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाते की अपील की।

फ्लैग मार्च में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक सहित सभी थाना और ओपी के पुलिसकर्मी सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!