चतरा : देश की आजादी को 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। जिसे लेकर पर्यटन, कला-सांस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड राज्य सरकार के निर्देश पर आज जिला प्रशासन चतरा के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को चतरा-गया रोड स्थित उप विकास आयुक्त आवास से पोस्ट ऑफिस, केशरी चौक, जात्राहीबाग होते हुए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक जागरूकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता दौड़ कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दौड़ शुरू की गयी।
जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति लगाव से संबंधित बाते कही वहीं चतरा को अफीम मुक्त बनाने हेतु सभी को आज से प्रण करने को कहा।
कार्यक्रम में उपायुक्त अबु इमरान ने जागरूकता दौड़ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शामिल हुए पदाधिकारी,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया,चतरा के बुद्धिजीवी नागरिक,समेत स्कूली बच्चे का आभार व्यक्त करते करते हुए कहा ‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।’साथ ही उन्होंने कहा जागरूकता दौड़ कार्यक्रम के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर आजादी का अमृत’ महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं।और हम लोग आज से प्रण लें की हमलोग सभी मिलकर चतरा को नशा मुक्त,अफीम मुक्त बनाए,जिससे हमारे आने वाले पीढ़ी नशा मुक्त हो सके।
उपायुक्त ने जिले के बुद्धिजीवी नागरिक से अपील किया है की 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी सह जिला सांस्कृतिक नोडल पदाधिकारी, तुषार रॉय सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।