ट्रक का ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

> एक करोड़ रूपये की अनुमानित कीमत
>23 बोरियों में दो-दो किलो के बंडल में मिला गांजा
>जमशेदपुर से बरही जा रहा था ट्रक

रामगढ़ : पुलिस ने अभियान चलाकर मांडू थानाक्षेत्र के हेसागढ़ा में शनिवार की देर रात लगभग सात क्विंटल गांजा लदा ट्रक जब्त किया है। ट्रक के ड्राइवर और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को रामगढ़ एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर से 10 चक्का पर गांजा जैसे मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। पुलिस की टीम गठित कर अभियान चलाया गया। हेसागढ़ा में ट्रक को रूकवाकर छानबीन शुरू की गयी। ट्रक पर 23 बोरियों में लगभग सात सौ किलो गांजा मिला । पुलिस ने चालक शंकर रामाश्यारी, आसाम निवासी और खलासी रंटू नमाता जमशेदपुर (झारखंड) निवासी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि गांजा बरही ले जाया जा रहा था।

बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक की है। अभियान में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक सहित कुजू थाना के पुलिस अधिकारी सदल बल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!