लातेहार: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजनsarkar aapke dwar camp organized in latehar

लातेहार: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत, बालूमाथ प्रखंड के बालूमाथ पंचायत, हेरहंज प्रखंड के सेरनदाग पंचायत, मनिका प्रखंड के बड़काडीह पंचायत, बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत, गारू प्रखंड के घांगरटोला पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान संबंधित प्रखंडों में शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण,लगान रसीद निर्गत,मनरेगा नया जॉब कार्ड,मनरेगा नए कार्य आबंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति,नया राशन कार्ड,राशन कार्ड में सुधार,म्यूटेशन,पेंशन शिकायतें,जाति और आय प्रमाण पत्र,झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। इसमें पदाधिकारियों द्वारा कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला अंतर्गत संबंधित प्रखंडो, नगर निकाय के वार्डों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

By Admin