State level badminton senior competition concludedState level badminton senior competition concluded

रिपोर्ट : संजय राम

लातेहार: इंडोर स्टेडियम लातेहार में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन सीनियर (बालक/बालिका) प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम एवं उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।

बालक सिंगल्स वर्ग में शांतनु शर्मा विजेता एवं प्रियांशु तिर्की उप विजेता हुए। बालिका सिंगल्स वर्ग में मनीषा रानी तिर्की विजेता एवं प्रज्ञा जे बोदरा उप विजेता हुई। बालक डबल्स वर्ग में सक्षम गुप्ता एवं अनुराग कुमार विजेता तथा अनिश कुमार मिश्रा एवं आकाश पंडित उप विजेता हुए। बालिका डबल्स वर्ग में देयसी कंजीबाल्या एवं मनीषा रानी तिर्की विजेता तथा अध्या सिंह एवं साराह शर्मा उप विजेता हुई। मिक्स्ड डबल्स वर्ग में विनय महतो एवं मनीषा रानी तिर्की तथा इमान्युएल जे कुजूर एवं योगिता बोड़ा उप विजेता हुए।

मौके पर उप विकास आयुक्त लातेहार सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अजीत कुमार राणा एवं अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!