बरियातू (लातेहार) :  प्रखंड अंतर्गत टोटी पंचायत के पिपराडीह के बूँदीयाही टोले मे बीती रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए कई घरों को तोड़फोड़ कर घर मे रखे अनाज नष्ट कर दिया। टोला निवासी उमेश यादव पिता ब्रिज यादव, जुगल यादव पिता रुदा यादव व बोले उरांव पिता सुकरा उरांव ने बताया की बिते शुक्रवार रात्रि हम सभी परिवार रात्रि भोजन के उपरांत अपने अपने घरों मे सो गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा मुहल्ले मे हाथियों का झुंड घुसने पर शोर मचाने लगे। इस दौरान लोग पड़ोस के ढलाई मकान मे चढ़ कर छुप गए। देर रात हाथियों ने यहां उमेश यादव, बोले उरांव और जुगल यादव का मिट्टी खपरैल घर को नुकसान पहुंचाते हुए घर मे रखे गेंहू-चावल सहित अन्य अनाज को खाकर नष्ट कर दिया। भुक्तभोगीयों ने बताया की हाथियों द्वारा घर तोड़ फोड़ किए जाने से बरसात के मौसम मे हम सभी परिजनों को रहना मुश्किल हो गया है।

लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से अविलम्ब मुआवजा दिलाने की मांग की है। ज्ञात हो की पिछले 24 महीने से साल्वे जंगल सहित बारियातू बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे हाथियों की झुंड जमे हुए हैं कई लोगो को जान भी चली गई है। आक्रोषित ग्रामीणों ने हाथियों की झुंड को हटाने के लिए सड़क जाम सहित अन्य आंदोलन भी किया था. लगभग दो से तीन माह के लिए हाथियों को हटाया गया. परन्तु पुनः हाथियों की झुंड पहुँच कर पिछले कई दिनों से नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है, कि वन विभाग के उदासीन रवैये के कारण पिछले दो वर्षो से खेती के मौसम मे मक्का,धान टमाटर सहित अन्य फसल को लगातार नुकसान पहुंचा हैं। प्रखंड क्षेत्र  में भय का माहौल बना हुआ है।

By Admin

error: Content is protected !!