लगातार सातवीं बार भाजपा की सरकार
भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ
Khabarcell.com
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 182 सीटों में से सर्वाधिक 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। भाजपा गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनायेगी। जिससे भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। ।
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 17, आम आदमी पार्टी को पांच और अन्य को चार सीट मिली है। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा को 57 सीटों का फायदा मिला है। जबकि कांग्रेस को 60 सीटों के नुकसान का तगड़ा झटका लगा है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी। वहीं आम आदमी पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, इसबार आप ने पांच सीट जीत ली है। 35 सीट पर आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली, पंजाब, गोवा के बाद आप गुजरात में 6% का वोट शेयर पाकर आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।
बरहाल गुजरात की जनता ने भारी बहुमत देकर फिर से भाजपा की सरकार चुनी है। भूपेंद्र पटेल आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता का आभार जताया है।