बारियातू (लातेहार): प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिखाप मे डीबीसीएस लातेहार एंव कल्याण एजुकेशनल एन्ड चैरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे 50 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सौ से भी अधिक आँखों की मरीजों पहुंचे थे। जिसमे सभी तरह की जाँच किए जाने के बाद 50 महिला पुरुष मोतियाबिंद बिंद मरीज पाए गए। जिन्हे अनुभवी नेत्र सर्जन द्वारा आधुनिक मशीन से लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन किया गया। मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन के पूर्व बालूमाथ सीएचसी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर निरीक्षण किया वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिश कुमार शुक्ला, सहयोगी सौरभ कुमार साहू को कहा की आपलोग के ट्रस्ट की प्रयास से क्षेत्र मे पहली बार मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है, जो बेहद सराहनीय है। वहीं ट्रस्ट के नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, हरीश रावत, अजित कुमार, आलोक सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सहयोग करने मे मुख्य भूमिका निभाया। बताया गया कि ऑपरेशन किए गए लोगों को लेंस, दवा, चश्मा, भोजन निःशुल्क दिया जायेगा। मौके पर कई स्वास्थ्य सहिया भी मौजूद थे.

By Admin

error: Content is protected !!