Sashastra Seema Bal gave material to needy villagersSashastra Seema Bal gave material to needy villagers

एसएसबी क्षेत्र के ग्रामीणों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ी है : कमांडेंट एसडी शेरखाने

रांंची: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहें लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान हेतु एसएसबी कंपनी उलिहातु व हुटं में गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल, साड़ी व चप्पलों का वितरण बुधवार को किया गया।

Sashastra Seema Bal gave material to needy villagersकार्यक्रम के मुख्य अतिथि 26वीं वाहिनी कमांडेंट एसडी शेरखाने, सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ आर., निरीक्षक जगन्नाथ उरांव, निरीक्षक रवि शंकर, खंड विकास अधिकारी, अरकी नरेंद्र कुमार, बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्य सुखराम मुंडा, बरिनिजकेल पंचायत मुखिया राजेश पूर्ति, हुटं पंचायत मुखिया सोमा मुंडा उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोकनृत्य से की गई। लोक नृत्य की प्रस्तुति तेजस्वनी क्लब उलिहातु के सदस्य द्वारा की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि 26वीं वाहिनी कमांडेंट एसडी शेरखाने के हाथों से लाभार्थियों को कंबल, साड़ी व चप्पल वितरित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि एस. डी. शेरखाने (कमांडेंट) ने बताया कि एसएसबी इस क्षेंत्र के ग्रामीणों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ी है, एसएसबी का निर्माण 1962 में चीनी आक्रमण करने के पश्चात किया गया। तब से एसएसबी ग्रामीणों के बीच मिलजुल कर काम करती आ रही हैं। विकसित भारत बनाने के लिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नागरिक पीछे ना छूटे। इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एसएसबी 26 वीं वाहिनी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। जिससे क्षेंत्र के युवा स्वरोजगार का सृजन कर सकें तथा विकसित भारत में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। वाहिनी के द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के सामग्री वितरित की जाएगी, कुछ प्रशिक्षण भी चलाए जाएंगे एवं दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मौके पर दर्पण सेवा संस्था के संस्थापक सह सचिव मंतोष कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, कंपनी के जवान सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!