KHABARCELL

Navami Puja Mahurat 2022: जानिए इच्छा पूर्ति हेतु महानवमी पूजन शुभ महूर्त

नवरात्रि पूजन का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है साथ ही साथ शुभ मूहर्त में किया गया पूजन विशेष फलदाई होता है।

इसलिए आज हम आपको महानवामी पूजन का मूहर्त और मंत्र बताएंगे।

महानवामी तिथि वैसे तो 3 अक्टूबर को संध्या 4 बजकर 39 मिनट पर ही शुरू हो जाएगी और इसकी समाप्ति 4 अक्टूबर को 2 बजकर 21 मिनट पर होगी।

लेकिन हिंदू धर्म के आधार पर सूर्योदय के बाद जो तिथि पहले होती है उसी को मान्यता दी जाती है। नवमी तिथि में आप किसी भी समय पूजा कर सकते है।

इसलिए  महानावमी इस बार 4 अक्टूबर को ही घोषित किया गया है। इस दिन माँ सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है।

माँ सिद्धिदात्री का मंत्र है सिद्धगन्‍धर्व-यक्षा-द्यैर-सुरैरम-रैरपि सेव्यमाना-सदा-भूयात-सिद्धिदा-सिद्धिदायिनी

माँ की स्तुति करने के लिए आप ये मंत्र पढ़ें " या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थित नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः"