रामगढ़: तीन दिवसीय जिला स्तरीय सब-जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंगलवार को सौंदा बस्ती के पारटांड़ में खेला गया। जिसमें बालक वर्ग में पतरातू प्रखंड और बालिका वर्ग में चितरपुर प्रखंड की टीम विजेता बनी।

फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पतरातु प्रखंड  प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, विशिष्ठ अतिथि सौदा बस्ती की पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच जितेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मानस मुंडा, शशि बाउरी, भवानी शंकर प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, बंटी मुंडा, ललन आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता में शामिल छह ब्लाॅक पतरातू, रामगढ़, चितरपुर, गोला, मांडू और दुलमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 33 बालक और 33 बालिका टीम के बीच कुल 66 मैच खेले गये। फाइनल में बालिका वर्ग का मैच गोला बनाम चितरपुर के बीच खेला गया। जिसमें चितरपुर की टीम 6 अंक से विजेता बना।

वहीं बालक वर्ग में पतरातू बनाम गोला के बीच मैच खेला गया। जिसमें 4 अंक से पतरातू की टीम विजेता बनी।  विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कवि मुंडा, आनंद तिग्गा, अभय मुंडा, आमिर सोहेल, नवीन कुमार, गौतम कुमार, अजित महतो, शिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजलि मुंडा, इन्सुल मुंडा, भारती कुमारी, बालेश्वर मुंडा, स्वामी सिद्धांत बाउरी, राजकुमार मुंडा, धर्मवीर, संतोष प्रसाद, महतो, रामचन्द्र महतो, प्रदीप बाउरी, राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!