योग्य लोगों को मिले योजनाओं का लाभ, सुनिश्चित करें अधिकारी : सुनील सोरेन

जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में सांसद दुमका लोकसभा क्षेत्र  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” अध्यक्ष सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक की गई।

आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, आपूर्ति, मनरेगा, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, गव्य विकास/ पशुपालन, वन, जेएसएलपीएस, कल्याण, अग्रणी बैंक, पथ, भवन एवं अन्य विभागों के अलावा विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि “दिशा” विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए।

इस दौरान सांसद ने विभागवार कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों को मिले इसे सुनिश्चित करना आप सबों की जिम्मेवारी है, अपनी जवाबदेही को समझकर लोगों के हित में कार्य करें।

वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त सह सदस्य सचिव “दिशा” ने  कहा कि  बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के जन कल्याणकारी सुझाव पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है, आप से अनुरोध है कि हम तक समस्याओं को पहुंचाएं ताकि उसका निष्पादन किया जा सके।

 मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!