हजारीबाग: डाडी प्रखंड अंतर्गत गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर महतो व संचालन ओमप्रकाश महतो ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व जेबीकेएसएस योद्धा क्रांतिकारी अंगद नायक के निधन पर शोक सभा कर एक मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डाडी प्रखंड के 14 पंचायतों में पंचायत कमिटी का विस्तार यथाशीघ्र किया जाए। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी बेहतर रणनीति बनाई गई।

बैठक में लोकल सेल के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में पंचायतवार कमेटी और बूथ कमेटी गठन हेतू पंचायत स्तरीय तारीख की घोषणा की गई। जिसमें होन्हेमोढ़ा पंचायत में 12 फरवरी, बलसगरा व हुवाग पंचायत में 13 फरवरी, रबोध पंचायत में 16 फरवरी, कनकी पंचायत में 17 फरवरी, हेसालौंग पंचायत में 18 फरवरी, डाडी पंचायत में 19 फरवरी, मिश्राईन मोढ़ा पंचायत में 20 फरवरी को किया जाएगा। वहीं बाकी पंचायत कमेटी का विस्तार की तिथि की घोषणा द्वितीय चरण में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप महतो, गोविंद महतो, जगदीश महतो, मनोज महतो, रवि कुमार महतो, रामचन्द्र महतो, राज कुमार गंझू, विक्रम महतो, रवि बेदिया, सुरेश बेदिया, दिपेश राणा, अभिमन्यु गोप, दिलीप कुमार महतो, सुरेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार पटेल, वासु महतो, शंकर राणा, सुनील राम सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!