Chief Minister gave appointment letters to 173 medical officers in RIMSChief Minister gave appointment letters to 173 medical officers in RIMS

स्वास्थ्य सेवाओं में आगे भी जुड़ेगी महत्वपूर्ण कड़ियां: हेमंत सोरेन

• रिम्स में नवनिर्मित एकेडमिक भवन का हुआ उद्घाटन

297 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भी मिला नियुक्ति पत्र

रांची: आज ऑडिटोरियम के इस सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के कंधों पर राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कही।  अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त 173 चिकित्सा पदाधिकारी एवं 297 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए  शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने इन सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, लग्न एवं पूरी इमानदारी पूर्वक करेंगे। आप की पोस्टिंग जहां भी होगी वहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस हेतु आप सभी लोग सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

अवसर पर रिम्स परिसर में नवनिर्मित अकादमी भवन का उद्घाटन एवं कार्डियोलॉजी एवं रेडियोलॉजी विभाग के चार महत्वपूर्ण मशीनों का लोकार्पण भी किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि  रिम्स परिसर के अलग-अलग विभागों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनें लगा रहे हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा दे सकें। कहा कि वैसे सुदूर क्षेत्र जहां के ग्रामीणों को रिम्स पहुंचने में समय लगता है अथवा वे रिम्स नहीं पहुंच पाते हैं उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब आप सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों के कंधों पर है। आने वाले समय में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में कई और महत्वपूर्ण कड़ियां जुड़ेंगी।

वहीं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री  बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं।  झारखंड निरंतर समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है। आगे भी बेहतर कार्य करते हुए हमारी सरकार स्वस्थ झारखंड और समृद्ध झारखंड के सपने को साकार करेगी।

इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल, विकास आयुक्त-सह- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद, निदेशक आयुष फजलुस शमी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!