रामगढ़: भाजपा 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय का घेराव करेगी। जिसमें पूरे झारखंड से भाजपा सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता शामिल होकर झारखंड की दुष्ट और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान करेंगे। यह बातें हजारीबाग लोकसभा के भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इससे पूर्व सांसद ने जिला समाहरणालय में डीएमएफटी की बैठक की।
बैठक के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमारा नारा है ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ। झारखंड को बचाना है लूट से, अत्याचार से, भ्रष्टाचार से और बेरोजगारी से। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा हो रही है। रामगढ़ ने ही न सिर्फ झारखंड में बल्कि पूरे देश को दिया है कि हेमंत सरकार की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ यह हर किसी की जुबान पर है। हर कोई चाह रहा कि इस सरकार को अब जल्द से जल्द हटाया जाए।
वहीं डीएमएफटी की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला में विकास कार्यों को लेकर डीएमएफटी से 120 करोड़ प्रतिवर्ष मिल रहे हैं। डीएमएफटी की इतनी बड़ी रकम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। रामगढ़ न सिर्फ राज्य में बल्कि देश में आदर्श जिला बनने की ओर है।
एक सवाल के जवाब में सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमटी की कुछ योजनाओं से खुश हूँ, जबकि कई योजनाओं से असंतुष्ट हूँ। यहां छत्तरमांडू में जो कम्युनिटी पार्क बनाया है उसके लिए गलत जगह का चयन किया गया है। पार्क आबादी से काफी दूर बना दिया गया है। ऐसे में अधिकांश लोग इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे। कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि रामगढ़ बस स्टैंड से इस पार्क के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत की जाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद भौमिक, प्रकाश मिश्रा, रणंजय कुमार मौजूद रहे।