देवघर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के गंगटी में से दो अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक अन्य साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले को लेकर शनिवार को एसडीओ पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार जसीडीह थाना के गंगटी में रेलवे ओवरब्रिज के निकट तीन युवकों द्वारा हथियार का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने की गुप्त सूचना मिली।
जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर कुमार और सूरज कुमार चंद्रवंशी को पकड़ लिया। जबकि उनका साथी उत्तम साह भागने मे सफल रहा। सूरज चंद्रवंशी के पास से देशी कट्टा और किशोर के पास से एक जिंदा कारतूस, मोबाइल और काले रंग की पल्सर बाइक जब्त की गई है।
इस संबंध मे जसीडीह थाना कांड सं0- 159/23 दिनांक- 07.04.23 धारा 25 (1-B ) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया गया कि गिरफ्तार सूरज चंद्रवंशी और फरार उत्तम साह का आपराधिक इतिहास रहा है। जसीडीह थाना में इनपर पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। फरार अभियुक्त की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।