Minister Satyanand Bhokta inspected Chatra Sadar HospitalMinister Satyanand Bhokta inspected Chatra Sadar Hospital

सीसीएल टंडवा द्वारा प्राप्त चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

चतरा: सूबे के मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता ने आज जिले के सदर अस्पताल पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और चिकित्सकों को साफ सफाई, पेयजल, दवाई और नियमित चिकित्सकों की उपस्थिति आदि को लेकर कई अहम सुझाव व निर्देश दिए। उक्त मौके पर कोरोना महामारी जैसे बीमारी से निपटने हेतु अस्पताल में अधिष्ठापीत पीएसए प्लांट के मॉक ड्रिल में भी शामिल हुए।

इसके पश्चात सेंट्रल कॉल फील्ड लिमिटेड टंडवा द्वारा जिला प्रशासन को प्राप्त चार एंबुलेंस को सदर अस्पताल चतरा से माननीय मंत्री ने सिमरिया, प्रतापपुर, लावालौंग, कुंदा प्रखंडवासियों के सेवा में 4 अत्याधुनिक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ श्यामनंदन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, समाजसेवी नवलकिशोर यादव, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, समेत कई संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!