Criminals looted 30 lakhs from cash van by firing in RamgarhCriminals looted 30 lakhs from cash van by firing in Ramgarh

अपराधियों ने सिक्युरिटी गार्ड के पैर में मारी गोली

 

रामगढ़: जिला में विधि-व्यवस्था विगत कुछ माह से चौपट होती दिख रही है।  हथियार बंद अपराधी खुलेआम एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जा रहे। हाल के दिनों में खुलेआम फायरिंग की घटनाएं घटी हैं। इधर, मंगलवार को गोला रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर कैश वैन से तीस लाख रूपये लूट लिए।

मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी ऑफिस से लगभग 30 लाख रूपये कैश वैन में बैंक ले जाने के लिए लोड किया ही गया था कि दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन फायरिंग किया गया। जिसमें एक गोली सुरक्षा गार्ड के पांव में लगी। इस दौरान अपराधी रुपये लूटकर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार का कहना है कि पुलिस छानबीन कर रही है। अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा। इधर, घटना के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। शहर में दहशत का माहौल है। विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!