पलामू: कोरोना के संभावित प्रसार को जिले में विफल करने व तैयारियों को परखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला अंतर्गत लेस्लीगंज, पाटन, चैनपुर, सदर, मनातू व हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मॉक ड्रिल का जायजा लेने उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे भी पहुंचे। यहां उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता व अन्य आवश्यक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।

मॉक ड्रिल के बाद उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी लोगों से मास्क पहनें और आवश्यकता ना हो तो भीड़ से दूर रहें।

उपायुक्त ने किसी भी प्रकार से लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि को अनदेखा न करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट करा अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की।

By Admin

error: Content is protected !!