सिदो-कान्हू, चाँद भैरव समेत सभी सेनानियों को किया नमन
पाकुड़: सिदो-कान्हू पार्क में सिदो-कान्हू के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
अवसर पर पदाधिकारियों ने सिदो-कान्हू की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और सिदो-कान्हू, चाँद भैरव समेत हूल विद्रोह के सभी सेनानियों को नमन किया।
वहीं उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सिद्धो-कान्हू ने अंग्रेंजो की गुलामी एवं शोषण से मुक्ति के लिए क्रांति का बिंगुल फूंका था। उपायुक्त ने सिदो-कान्हू, चाँद भैरव समेत सभी सेनानियों को नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।