Peace committee meeting held in Nagdi police station regarding EidPeace committee meeting held in Nagdi police station regarding Eid

पिस्का नगड़ी (रांंची): ईद-उल-फितर के मद्देनजर नगड़ी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी प्रवीण कुमार ने की। इस दौरान शांति समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में डीएसपी  प्रवीण कुमार ने कहा कि ईद-उल- फितर का त्योहार शांति और अमन का त्यौहार है। आपसी एकता और सद्भावना की साथ सभी पर्व मनायें। पुलिस शांति लोगों की सुरक्षा और उनके सहयोग के लिए तत्पर है। इस दौरान नगड़ी थाना क्षेत्र कज सभी मस्जिदों के ईद-उल-फितर की नमाज का समय निर्धारित किया गया।

मौके पर थाना प्रभारी प्रकाश टोप्पो, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, शहीद अहमद, दौलतराम केसरी, दिलरुबा हुसैन, तसलीम अंसारी, मनीष केसरी, इकबाल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!