Workshop on MR campaign and TV free campaign organized in SahibganjWorkshop on MR campaign and TV free campaign organized in Sahibganj

साहिबगंज: सिदो-कान्हो सभागार में गुरुवार को मीजल्स रूबेला अभियान एवं टी.बी मुक्त पंचायत तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता सिंह ने उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख एवं अन्य गणमान्य का अभिवादन किया।

इस क्रम में उन्होंने कहा कि मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं टीबी मुक्त पंचायत की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब पंचायत स्तर पर सभी अपना सहयोग दें। इस संदर्भ में मुखिया, प्रमुख, उप-प्रमुख से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपना सहयोग दें एवं इस अभियान को सफल बनाएं।

उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण का कवरेज लगभग 21% है जिसे 100% करने के लिए आप सभी की सहभागिता एवं भूमिका बेहद आवश्यक है।

इस क्रम में सिविल सर्जन रामदेव पासवान में स्वास्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आप सभी स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं देने के लिए कई निशुल्क योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें जिले में कई योजनाओं के तहत मरीजों को लाभ दिया जा रहा है आप सभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लें एवं की जानकारी रखें।

वहीं 9 माह से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को एमआर का टीका भी निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है जिसके लिए आप सभी आप आस्वस्त रहें एवं अपने आसपास के लोगों को भी टीके के विषय में जागरूक करें।

कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं डालसा के सचिव ने विधिक जागरूकता से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। इसके अलावे बाल विवाह को रोकने एवं बाल संरक्षण की योजना की जानकारी बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां भी दी गई। इसके अलावा बैठक में कालाजार की रोकथाम एवं फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाए जा रहे हैं एमडीए कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।

By Admin

error: Content is protected !!