जिंदल -Jindal Panther Cup Cricket-2023 concludes

फाइनल में WRM वारियर्स ने BRM स्मैशर्स को हराया

लक्ष्य के प्रति समर्पण और अनुशासन जरूरी : आर.के अजमेरिया

रामगढ़: जिंदल स्टील प्लांट, पतरातू परिसर में चल रहे पैंथर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का समापन फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

Jindal Panther Cup Cricket-2023 concludesफाइनल मैच WRM वारियर्स और BRM स्मैशर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में WRM वारियर्स ने BRM स्मैशर्स को 21 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए WRM वारियर्स ने 101 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए BRM स्मैशर्स टीम 12 ओवरों में 80 रन बना सकी। WRM वारियर्स के आशीष अंकित को मैच घोषित किया गया। उन्होंने 29 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में दो विकेट भी लिया।  

वहीं महिलाओं के फाइनल मुकाबले में स्टील मेकर्स ने हाउस मेकर्स को आठ विकेट से हराकर मैच जीत लिया। हाउस मेकर्स के 32 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टील मेकर्स ने चार ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। स्टील मेकर्स की प्रियंका ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। प्रियंका ने आठ गेंदों पर 21 रन बनाये।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि JSP प्लांट प्रमुख आरके अजमेरिया और उनकी पत्नी नंदा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरीज BRM स्मैशर्स के मुकेश महतो को दिया गया।

अवसर पर प्लांट प्रमुख आरके अजमेरिया ने  प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऑफिसर्स क्लब ऐसी प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन करे। इसके लिए प्रबंधन हर संभव सहयोग करेगी। जिंदल स्टील एंड पावर ‘ बेटर दैन बिफोर’ की पॉलिसी पर चलता है। जीवन में अनुशासन, अच्छा स्वास्थ्य और लक्ष्य के प्रति समर्पित होना जरूरी है।

समापन समारोह में ऑफिसर्स क्लब के सभी सदस्य सहित आयोजन को सफल बनानेवालों में सुभाष शरण, संतोष कुमार, रुपाली झा, अल्केश पटेल, संदीप आर्य  सहित कई  मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!