पलामू: झारखंड कानू विकास महासंघ का पलामू जिला स्तरीय सम्मेलन मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज रोड स्थित ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रविवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के पलामू जिलाध्यक्ष हरिद्वार शाह एवं संचालन अवधेश विद्यार्थी एवं मुरारी साव ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में कानू समाज की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा किया गया।
मौके पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि झारखंड में कानू समाज अत्यंत ही दयनीय स्थिति में है। इस समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक है। लेकिन सरकार जातीय जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है। इस वजह से समाज को नुकसान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि महासंघ अपने स्तर से जातीय जनगणना करा रही है। इस कार्य में लगे लोग झारखंड के सभी जिलों में रहने वाले कानू समाज के परिवारों का सर्वेक्षण कर रहे हैं। इस दौरान परिवार की शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति का भी ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समाज के लोगों की जागरूकता और एकजुटता से ही दशा और दिशा में बदलाव आएगा। यह सम्मेलन पलामू जिला में कानू समाज के लोगों को एकजुट करने में कारगर साबित होगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वशिष्ठ प्रसाद ने कहा कि दहेज प्रथा सामाजिक कोढ़ है। इसके वजह से लड़कियों की शादी में काफी परेशानी हो रही है। दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा।
वहीं मुरारी साव ने 6 माह के अंदर 21 जोड़ी की सामूहिक शादी निःशुल्क कराने की घोषणा की। सम्मेलन में वक्ताओं ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने एवं आपसी जागरूकता एवं एकजुटता पर जोर दिया।
कहा गया कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का कल्याण नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में कानू समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। जब बच्चे संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनके अंदर समझ विकसित होगी और समाज के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे । राजनीतिक के क्षेत्र में युवाओं को अपनी सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। वही दहेज रहित शादी एवं सामूहिक विवाह की परंपरा को विकसित करने पर जोर दिया गया।
सम्मेलन में रांची से कानू समाज के कंचन साहू, बबलू गुप्ता, कन्हाई साव, संजय साव, राजू, अरुण कुमार, उमेश कुमार, राम बहादुर साव, गोवा से दिलीप साहू, गढ़वा के प्रमोद कुमार, वार्ड पार्षद सुषमा कुमारी आहूजा, बिपिन बिहारी, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रशेखर, गोपाल प्रसाद, दशरथ प्रसाद, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए समाज के लोगों को जागरूक एवं एकजुट होने पर जोर दिया। वहीं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गुनेश्वर कुमार साहू, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, आशीष कुमार, अनुराग कुमार, रमेश प्रसाद को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में कानू समाज के महिला पुरुष शामिल थे।