साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना/ जिला शिक्षा अधीक्षक/जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान प्रखंड वार शिक्षक उपस्थिति की समीक्षा की गई उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने एवं इसका प्रतिमा रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में छात्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 64% बच्चे विद्यालय आ रहे हैं। इसी संबंध में उपायुक्त ने वैसे प्रखंडों एवं विद्यालय में जहां बच्चों की उपस्थिति कम है इसे बढ़ाने का निर्देश दिया एवं कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करें एवं उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीजल्स एवं रूबेला की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण से उन्हें जोड़ें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान प्रखंडवार पोशाक वितरण की स्थिति सभी विद्यालयों में मीटिंग की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा विद्यालयों के रिनोवेशन कार्य की प्रगति आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अभियंता ने कहा कि विद्यालय में निर्माण कार्य को सही ढंग से कराना सुनिश्चित करें।

वहीं वर्गवार आधार कार्ड बनाने को लेकर समीक्षा की गई एवं कहा गया कि जितने भी आधार पेंडिंग है उन्हें जल्द से जल्द बनवाना सुनिश्चित करें।

इस बीच उपायुक्त ने प्राइमरी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच से संबंधित प्रतिवेदन की प्रखंड वार समीक्षा की तथा संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीयों को 07 दिनों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा करते हुए बताया गया कि सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था है सुनिश्चित कर दी गई है एवं जिन विद्यालयों में जल स्तर नीचे हो जाने के कारण पानी की समस्या आ रही थी वहां टैंकर के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अलावा बैठक में दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की स्थिति भोजन आदि की स्थिति से संबंधित समीक्षा करते हुए भी आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए।

By Admin

error: Content is protected !!