Ramgarh district administration took action against illegal miningRamgarh district administration took action against illegal mining

रामगढ़:  जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधिक्षक रामगढ़ पीयूष पाण्डेय के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1080 CFT बालू, 8500 CFT स्टोन चिप्स, 11.800 टन कोयला जब्त की गई। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक हाईवा, चार ट्रैक्टर, सात मोटरसाइकिल एवं 13 साइकिल भी जब्त किए गए एवं दो अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया। वहीं अवैध खनन में संलिप्त 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा मालवाहक वाहनों का भी अभियान चलाकर औचक जांच की गई। जांच के दौरान अवैध ढुलाई में संलिप्त दर्जनों वाहन मालिक, चालक पर सुसंगत धाराएँ प्रत्यारोपित करते हुए कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

By Admin

error: Content is protected !!