जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की
Khabar Cell Desk
केरल: केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। जहां वे जनजातीय बहुत क्षेत्र अट्टापडी के पलक्कड़ स्थित विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल में आयोजित समारोह में शामिल हुए। उन्होंने हॉस्पिटल में नई मातृ और बाल देखभाल की सुविधाओं की दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। साथ ही मैटरनिटी वार्ड, एमआईसीयू और एनआईसीयू का भी उद्घाटन किया। अवसर पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में जनजाति आबादी के लिए आजीविका परियोजनाओं की शुरुआत की गई।
समारोह के दौरान जनजातीय समाज से आनेवाली केरल की लोकप्रिय गायिका नांजियम्मा को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में अट्टापडी के 192 गांवों से आए 5,000 से अधिक जनजातियों ने भाग लिया।
मौके पर अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में वर्तमान सरकार जनजाति बच्चों को उनकी मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए, सरकार देश भर में 740 जनजाति बहुल विकासखंडों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोल रही है।
कार्यक्रम के उपरांत अट्टापडी में केंद्रीय मंत्री ने बैठक कर जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जनजातीय कार्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आर. जया, पलक्कड़ की जिलाधिकारी डॉ. एस चित्रा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणुका सहित कई अन्य शामिल हुए