National Blind Football Tournament in Jamshedpur from May 17National Blind Football Tournament in Jamshedpur from May 17

टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा चार दिवसीय आयोजन

जमशेदपुर: इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन और ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आगामी राष्ट्रीय नेत्रहीन महिला और पुरुष के फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें इस टूर्नामेंट के निदेशक जगन्नाथ बेहरा ने प्रेस को को जानकारी देते हुए बताया झारखंड के जमशेदपुर शहर में पहली बार नेत्रहीन राष्ट्रीय स्तर पर सातवें पुरुष और तीसरे महिला संस्करण के तहत चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन जमशेदपुर स्थित टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में दिनांक 17 मई से 20 मई 2023 तक किया जा रहा है।

National Blind Football Tournament in Jamshedpur from May 7

इस टूर्नामेंट में अब तक पुरुषों वर्ग में कुल 12 राज्यों की और महिला वर्ग में पुल 12 राज्यों की टीम आने की अधिकारिक सूचनाएं प्राप्त चुकी है । जोनल स्तर पर संपन्न हुए प्रतियोगिता के उपरांत हर जॉन से तीन तीन टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सेदारी कर रही हैं। टीमों के आवासन की व्यवस्था जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित चेशायर होम और जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 230 महिला और पुरुष खिलाड़ी , 20 तकनीकी अधिकारी और 50 सहयोगी अधिकारी कुल मिलाकर 280 प्रतिभागी अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत की चारों क्षेत्रीय टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस पूरे टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर हैं सुनील जी. मैथ्यू जिनका जमशेदपुर आगमन हो चुका है।

प्रतियोगिता के दौरान तीन चक्र में टूर्नामेंट संपन्न किए जाएंगे। पहला चक्र लीग मैच का होगा जबकि ‌दूसरा चक्र सेमीफाइनल और तीसरा चक्र फाइनल नॉकआउट आधार पर खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की सभी मैच है प्रातः कालीन सत्र 6:00 से 10:00 तक और संध्या कालीन सत्र में 4:00 बजे संध्या से रात 10:00 बजे तक खेले जाएंगे। मैचों को विधिवत संपन्न कराने हेतु विशेष रुप से मैच रेफरी आईबीबीएफ की ओर से नियुक्त किए गए हैं । प्रतियोगिता के मैच हेतु तीनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मैदान पूरी तरह तैयार है। 

आगामी 17 मई 2023 को प्रतियोगिता स्थल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम के रूप में होना सुनिश्चित है। राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समिति के द्वारा पर्यवेक्षक का आगमन हो चुका है। टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम के चयन भी किए जाएंगे चयनकर्ता के रूप में सुनील जी मैथ्यू मुंबई से वासुदेव बर्मन आसाम से रितिक दिल्ली से जेएफसी से अरशद हुसैन और राहुल राज टुडे नामित किए गए हैं। 20 मई 2023 को प्रतियोगिता का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।

इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, द्वितीय उपविजेता और कई व्यक्तिगत पुरस्कारों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसके आयोजन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ बेहरा, सचिव राजकुमार सिंह बनाए गए हैं ।

इसके साथ ही आयोजन समिति ने जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता और खेल प्रेमियों से विशेष आग्रह किया गया की राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करने के लिए मैच की तिथियों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन स्थल पर जरूर पहुंचे।

बताया गया कि मैच देखने के लिए और प्रतियोगिता की विशेष जानकारी के लिए  सचिव राजकुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9308820769 अथवा अध्यक्ष जगन्नाथ बेहरा के मोबाइल नंबर 9031352082 पर संपर्क किया जा सकता है। दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट निशुल्क है।

प्रेस वार्ता को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष – जगन्नाथ बेहरा, सचिव – राजकुमार सिंह, निदेशक- नरेश कुमार , डब्ल्यू रहमान , चंद्रमणि मोदी, शंभू मुखी डूंगरी , राकेश उरांव , गोमिया सुंडी , उपेन्द्र बांद्रा और प्रेस प्रभारी श्याम शर्मा का विशेष योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!