बड़कागांव: मॉडर्न इंटर साइंस कॉलेज बड़कागांव के विद्यार्थियों ने आईएससी जैक बोर्ड रिजल्ट में शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर परचम लहराया है।

जिसमें बबलू कुमार यादव ने 431 अंक लाकर बड़कागांव प्रखंड में साइंस टॉपर बना। वहीं पिंटू कुमार 411, विमल कुमार 395, श्वेता रानी 395, प्रह्लाद कुमार 393, विपिन कुमार 391, रघुनंदन राणा 391, कुंदन कुमार 349, आमिर हमजा 383, मीना कुमारी 381, ईशा कुमारी 381, मोहम्मद जबीउल्ला 379, पप्पू कुमार 372, सदाकत हुसैन 357, दिवाकर कुमार 353, भोला साव 362, मोहम्मद रेहान 342, काजल सोनी 342, पिंकी कुमारी 351, राजकुमार ओझा 345, विकास कुमार 354, चिंता कुमारी 333, सानिया परवीन 321, सचिन कुमार 313, प्रियांशी एंजेल 313, नरेंद्र कुमार 357 ने आईएससी में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर कॉलेज एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम, निदेशक कुलदीप कुमार, अध्यक्ष पप्पू, अभय राणा, मोहम्मद नईम, महादेव कुमार राणा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सईद, मोहम्मद इनामुल, यशवंत कुमार ने छात्र-छात्राओं को सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

By Admin

error: Content is protected !!