हजारीबाग: जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में जीएम इंटर कॉलेज इचाक के कला एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस वर्ष कला में कुल 753 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 265 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 300 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 150 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। महाविद्यालय के टॉप टेन विद्यार्थियों में अमर कुमार 442 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अनुप्रिया 428 अंक, शिवकुमार गुप्ता 422 अंक लाकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में 25 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त हुए हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार तथा सचिव विनय कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों को बधाई देनेवालों में महाविद्यालय के रंजन कुमार, दयानंद कुमार, विनय कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज कुमार मेहता, दीपक कुमार, अजीत प्रसाद, उमेश ठाकुर, उर्मिला कुमारी, नीलिमा कुजुर, प्रीति कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, अजीत हादसा, रियाज अहमद, दीपेंद्र कुमार, संगम कुमारी सहित कई लोग शामिल थे।