10 Musahar families got endowment of three decimal residential land10 Musahar families got endowment of three decimal residential land

पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के आलोक में आज जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत अंतर्गत कोइरीपतरा गांव पहुंचे। यहां स्थानीय पंचायत भवन में उन्होंने 10 मुसहर परिवारों के बीच आवासीय भूमि का पर्चा वितरण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से तीन-तीन डिसमिल जमीन बंदोबस्त किया जा रहा है, अब आप सभी यहां अपना घर बनाकर रह सकेंगे। घर बनाने के लिये आप सभी को अंबेडकर आवास योजना से जल्द ही लाभान्वित किया जायेगा।

वहीं पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि मुसहर परिवार आज भी मुख्यधारा से कटा हुआ है। उन्हें मुख्यधारा में लाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने उपायुक्त को इस कार्य हेतु साधुवाद दिया।

वहीं उपायुक्त ने सीओ चंद्रशेखर कुणाल को सर्वे कराकर वैसे लोग जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उनको चिन्हित करते हुए उन सभी का आधार कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य स्थानों में रह रहे मुसहर परिवारों को भी चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!