Dhanbad DC flagged off Urja Rath under electricity bill interest waiver schemeDhanbad DC flagged off Urja Rath under electricity bill interest waiver scheme

वन टाइम सेटलमेंट योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ : संदीप सिंह

• 30 जून तक उपभोक्ता उठा सकते हैं योजना का लाभ

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर से बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 से संबंधित ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस योजना के तहत झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस) की शुरूआत की गई है। बिजली उपभोक्ता अपने कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता किसी भी कार्यालय दिवस पर योजना का लाभ लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

बताया जाता है कि राज्य सरकार ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रामीण घरेलू, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं (5 किलोवाट तक) और (सिंचाई और कृषि सेवा-आईएएस-I निजी) को राहत प्रदान करने के लिए “वन टाइम सेटलमेंट” योजना की मंजूरी दी है। आगामी 31.12.2022 तक की बकाया राशि के एवज में यह राहत दिया जाएगा।

वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस) का लाभ जिले के उपभोक्ता आगामी 30 जून 2023 तक उठा सकते है। विभाग द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं सहायक अभियंता विद्युत के कार्यालय में उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!