पाकुड़: उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को बैंक कॉलोनी स्टेडियम और रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिए।
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी का शुरुआत किया गया है। उसका इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जा रहा है। जैसे जैसे बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं तो बच्चों को रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए जिससे कि बच्चे क्वालीफाई कर सकें। रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड एवं पिच को बेहतर करने की कोशिश किया जा रहा है। साथ ही साथ बैंक कॉलोनी स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का प्रपोज किया गया है। उसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस कोर्ट इन सभी चीजों की सुविधाएं दी जाएगी।
मौके पर डीआरडीए निदेशक-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।