कोडरमा: समर्पण एवं आरएमआई की ओर से निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बोंगादाग में शुक्रवार को किया गया। शिविर में कुल 22 पशु पालकों के पशुओं का निःशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया।

इस शिविर में भ्रमशील पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. केसी झा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यहां के जानवर खास तौर पर गाय एवं बकरियों में लंपकि, लरटपका, दस्त, किर्मी, सर्दी, खांसी एवं मुर्गियों में सफेद दस्त जैसी शिकायतें पाई गई। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के ग्रामीणों की पहुंच जिला मुख्यालय न के बराबर है जिस कारण पशुओं में समय रहते उचित उपचार न मिलने के कारण दम तोड़ देती है।

वहीं समाजसेवी दामोदर सिंह ने कहा कि इस इस तरह के निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर लगने से यहां के पशु पालकों को काफी राहत मिली है। खासकर गर्मी के मौसम में इस पठारी क्षेत्र में पाले जाने वाले पशु काफी ज्यादा बिमारियों का सामना करना पड़ता है।

शिविर को सफल बनाने में चंदवारा के सहायक चिकित्सा कर्मी धर्मेंद्र कुमार रजक, समर्पण के कार्यकर्ता मनीष लहेरी, राजेश कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता महेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!