Delegation of Rashtriya Swayam Sevak Sangh visited Adal NawadihDelegation of Rashtriya Swayam Sevak Sangh visited Adal Nawadih

छुआछूत के कथित मामले पर ग्रामीणों से जानी सच्चाई

सिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समरसता विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सिल्ली प्रखंड के बड़ाचांगड़ू पंचायत स्थित अड़ाल नावाडीह गांव का दौरा किया। जहां प्रतिनिधिमंडल ने जल समस्या और छुआछुत की कथित घटना की सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्ष के कई लोगों से बातचीत की। 

प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि दौरे के क्रम में दोनों समाज के ग्रामीणों का कहना है कि हम सब समाज के लोग एक साथ हैं। हमें आपस मेन किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, थोड़ी सी गलतफहमी को जातिवाद का रंग दिया जा रहा है। किसी भी समाज के द्वारा पानी पीने को लेकर रोक नहीं लगाई गई है। इसे बेवजह जातिवाद और राजनितिक रंग देकर दो समाज के बीच विद्वेष फैलाकर सामाजिक सदभाव और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हम सभी समाज के लोग एक दूसरे के सुख दुःख में हमेशा साथ थे, साथ हैं और हमेशा मिलकर साथ रहेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता विभाग के प्रांत संयोजक दिनेश मंडल, प्रान्त टोली के सदस्य ओमप्रकाश, जमशेदपुर विभाग संयोजक विक्रम सिंह, जमशेदपुर महानगर संयोजक विनोद सिन्हा, बौद्धिक प्रमुख बुंडू नगर मंतोष कुमार, शारीरिक प्रमुख जगतपाल, रंजीत कुमार यादव और शशि शेखर मिश्रा शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!