रामगढ़: रांंची-पटना हाइवे पर चुट्टूपालू घाटी में बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक एक स्कूटी को चपेट में लेते हुए पलट गया। हादसे में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल होकर केबिन में फंस गया। मामले की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिता ने घायल ड्राइवर को निकाला और सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं स्कूटी सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना सुबह लगभग छह बजे की बताई जाती है। पढ़ते रहिये ख़बर सेल।
मिली जानकारी के अनुसार चुट्टूपाल घाटी में गड़के मोड़ के निकट लोहे की शीट लदा एक 12 चक्का ट्रक UP 78 CT 4385 अनियंत्रित हो गया और होंडा एक्टिवा स्कूटी JH 01 CQ 3667 को चपेट में लेते हुए पलट गया। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। खबर सेल।
मृतक की पहचान भुरकुंडा निवासी विजय पांडेय पिता युगल पांडेय के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह रांंची से रामगढ़ न्यायालय जा रहा था। पुलिता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ड्राइवर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।