खबर सेल
देश विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में एक गुरूद्वारे के बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हरदीप को ताबड़तोड़ गोली मारी और फरार हो गए।
पंजाब के जालंधर जिले का रहनेवाला हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी समर्थक था और कनाडा में रहकर देश विरोधी गतिविधियों में लगा हुआ था। वर्ष 2021 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद एनआइए ने उसपर 10 लाख के इनाम की घोषणा की थी।
हाल में भारत सरकार द्वारा जारी 41 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में हरदीप सिंह निज्जर का भी नाम शामिल है। वह खालिस्तानी टाइगर फोर्स का प्रमुख बताया जाता है।
बताते चलें कि बीते एक सप्ताह में दो बड़े खालिस्तान समर्थकों की मौत हुई है। इससे पहले अवतार सिंह खांडा को इंग्लैंड में जहर देकर मार दिया गया था।